
Homemade Tawa Pizza Recipe तवा पिज़्ज़ा बनाने की विधि पिज़्ज़ा कैसे बनाएं

Tawa Pizza Recipe पिज़्ज़ा बनाने की आवश्यक सामग्री :-
- रेडिमेड पिज़्ज़ा बेस
- एक प्याज
- एक शिमला मिर्च
- 100 ग्राम पनीर
- चिल्ली फ्लेक्स 1 बड़े चम्मच
- ओरिगैनो एक बड़ा चम्मच
- 3 बड़ा चम्मच टमाटर सॉस
- एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- एक चम्मच देगी मिर्च पाउडर
- एक चम्मच बटर पिघलाकर
Tawa Pizza banane ki liye Readymade pizza base kaise banaye रेडीमेड पिज़्ज़ा बेस घर पर पिज़्ज़ा कैसे बनाएं

यह भी देखें :- veg kofta recipe
सबसे पहले पिज़्ज़ा बनाने के लिए हमें पिज़्ज़ा सॉस बनाने होगी घर पर पिज़्ज़ा सॉस आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं सिर्फ इस तरीके से एक कटोरी है एक कटोरी में तीन चम्मच टमाटर सॉस डालें टमाटर सॉस में आधा चम्मच ऑरिगेनो आधा चम्मच चिल्ली फ्लेक्स आधा चम्मच बेसिल और आधा चम्मच बारीक कटी हुई लहसुन इन सभी को डालकर के अच्छी तरीके से सांस में मिला लें और लिए आपका पिज़्ज़ा सॉस बंनकरके तैयार है

पिज़्ज़ा सॉस बंद रखा है साथ ही हमारे पास रेडीमेंट बेस भी है तो चलिए बनाना शुरू करते हैं तो सबसे पहले आप एक पैन ले पैन में एक चम्मच रिफाइंड ऑयल डालकर उसे थोड़ा गर्म कर ले अब गैस की आंच बिल्कुल कम करें और तेल में एक चम्मच देगी मैच और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरीके से भून है

Tawa Pizza Recipe – तवा ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि street style pizza
आच को कम ही रखें अब पैन में बारीक कटी हुई प्याज डालकर थोड़ा सा भून प्याज जैसे ही भून जाए उसमें पानी डाल के उसको अच्छी तरीके से मिक्स कर रही हूं और थोड़ा सा नमक डाल ले

और पिज़्ज़ा के ऊपर की टॉपिक बंन करके तैयार है

अब पैन ले
पैन को ग्रीस करले बटर से इससे बेस पैन पर नहीं लगेगा

अब पिज़्ज़ा बेस को पान पर रखें और पिज़्ज़ा बेस के ऊपर बनाई गई पिज़्ज़ा सॉस को चम्मच से लगाएं चारों तरफ बराबर लगाएं

अब चीज के ऊपर जो पनीर की टॉपिंग बनाई थी उसको चारों तरफ बेस पर फैला दें

ऊपर से बारीक कटे हुए शिमला मिर्च और प्याज भी ऊपर से डाल दें

अब पिज़्ज़ा बेस पर ग्रेट किया हुआ चीज डालें यहां पर जो चीज में यूज कर रही हूं वह मोजरेला चीज है यह चीज गैस पर भी पिघल जाता है

साथ ही ऊपर से बचा हुआ ओरिगैनो और चिल्ली फ्लेक्स डालकर बराबर छिड़क दें
पिज़्ज़ा बेस पर एक बार और चीज को ग्रेट करके डाल दे

यह भी देखें :- Malai Kofta Curry Recipe
Tawa Pizza Recipe – आसान पिज़्ज़ा बनाने की विधि पिज़्ज़ा रेसिपी इन हिंदी
इससे पिज़्ज़ा और पिज़्ज़ा ना खाने में स्वादिष्ट लगता है यहां पर हमारा पिज़्ज़ा रेडी है अब हम इसे गैस पर पकाते हैं तो ब्याज पर पकाने के लिए आप पान को धीमी आंच पर पकाएं वह भी धीमी आंच पर पिज़्ज़ा को ढक कर ही पकाए ताकि चीज अच्छे से पिघल पाए 5 से 7 मिनट में आपका पिज़्ज़ा बनकर तैयार हो जाएगा

5 से 7 मिनट बाद आप क्या इस बंद कर दे और कुछ देर पिज़्ज़ा को वैसे ही छोड़ दें उसके बाद पिज़्ज़ा को चाकू से या पिज़्ज़ा कटर से काटकर सभी को चटनी के साथ सर्व करें
तू कैसी लगी आपको यह रेडीमेड पिज़्ज़ा की रेसिपी कमेंट में जरूर लिख करके बताएं इस रेसिपी को वीडियो में देखने के लिए हमारे चैनल अंजली स्केच अंकुर जरूर सब्सक्राइब करें
- पनीर मैगी बनाने की आवश्यक सामग्री
- वेजिटेबल दलिया बनाने की आवश्यक सामग्री
- उड़द दाल की करारी कचौड़ी घर पर बनाने की नई विधि
- Adrak Lasun Ka Paste कैसे बनाये – अदरक लहसुन का पेस्ट बनाने की विधि
- कुसुम के फूल की सब्जी बनाने की विधि – कुसुम के फूल कैसे बनाये
- Chutney
- Fast Food
- Home
- Homemade Masala
- Nasta Recipes
- Non Veg Recipe
- pickles recipe
- Sea Food
- South Indian Recipes
- Special
- Summer Drinks
- Sweets
- Uncategorized
- Veg Recipe





