
राम राम जी आप सभी का स्वागत है lalajikadhaba.com में और आज मैं आप सभी के साथ सबसे स्वादिष्ट और सबसे आसान तरीका मकरोनी बनाने का लेकर के आ गया हूं यह रेसिपी कोई भी बना सकता है बच्चे भी इसको बना करके खा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं मैक्रोनी बनाना
मैक्रोनी रेसिपी बनाने की आवश्यक सामग्री
100 ग्राम मैक्रोनी
एक प्याज
एक टमाटर
2 हरी मिर्च
1 पैकेट मैग्गी मसाला या मैक्रोनी मसाला
मैक्रोनी रेसिपी बनाने की झटपट विधि नए तरीके से बनाए मैक्रोनी
सबसे पहले आप एक गहरा बर्तन ले उसमें पानी डालें और पानी को गर्म कर ले और फिर ऊपर से डाले मैक्रोनी, मैक्रोनी को 5 से 7 मिनट तेज आंच पर पकाएं

7 मिनट बाद आपकी मैक्रोनी उबल जाएगी तो आप इसे निकाल कर के दूसरे बर्तन में रख ले

अब कढ़ाई ले कढ़ाई में तेल डालकर गरम कर ले अब बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर भून लें
मैक्रोनी बनाने की सबसे आसान विधि Macroni Kaise Banti Hai

अब बारीक कटी हुई प्याज को डालकर अच्छी तरह भून ले प्याज को जल्दी भूनने के लिए थोड़ा नमक डालकर भून लें

अब जैसे ही प्याज भून जाए यही पर टमाटर भी डालकर पका ले

अब जैसे ही सारी सब्जी पक जाती है यही पर डाल लेंगे उबली हुई मैक्रोनी

अब मैक्रोनी में एक मसाला पैकेट डाले और अच्छी तरह मिला लें

2 मिनट और मैक्रोनी को पका ले और बस लीजिए आपकी मैक्रोनी बन कर तैयार है कैसी लगी आपको यह मैक्रोनी की रेसिपी हमें लिख के जरूर बताए

अगर आप मैक्रोनी की रेसिपी वीडियो में देखना चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल मेरे हाथ के स्वाद को सब्सक्राइब कर सकते है
धन्यवाद राम राम जी🙏