
राम राम जी आप सभी का स्वागत है लाला जी का ढाबा डॉट कॉम में और आज में आप सभी के लिए ले कर के आ गया हूं इमली की मीठी वाली चटनी जो आप बहुत दिनों तक फ्रिज में रख कर के खा सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसको शेयर कीजिएगा अगर आप इमली की चटनी की वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल मेरे हाथ के स्वाद को सब्सक्राइब कर ले
imli chatni Recipe In Hindi इमली की चटनी बनाने की आवश्यक सामग्री
- 50 ग्राम इमली
- 100 ग्राम गुड
- दो बड़े चम्मच नारियल का भूरा
- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- छोटा चम्मच खरबूजे का बीज या मगज
- एक छोटा चम्मच देगी मिर्च
- एक छोटा चम्मच चाट मसाला
- आधा छोटा चम्मच काला नमक
imli chatni Recipe In Hindi समोसे वाली इमली की चटनी बनाने की झटपट विधि
सबसे पहले इमली को आप भिगोकर के 10 से 15 मिनट के लिए पानी में रख दे
ये भी पढ़े : Bread Ball Pakora Recipe
अब इमली का रस निकालकर के कटोरी में रख ले

अब एक गहरा बर्तन ले और उसमें एक ग्लास पानी डालें और उसे गैस पर रख दें अब यहीं पर हम गुड को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर इसी बर्तन में डाल देंगे

आप गुड को तोड़कर के डालेंगे तो गुड जल्दी ही पिघल जाएगा यहीं पर हम डाल लेंगे सौंफ और खाने वाला रंग डालकर के मिला ले


अब ऊपर से डालेंगे इमली ,स्वाद अनुसार नमक, देगी मिर्च, काला नमक, चाट मसाला ,लाल मिर्च पाउडर और मगज सभी को डालकर के अच्छे तरीके से मिला ले और धीमी आंच पर चटनी को पकने दे 2से 3 मिनट
ये भी पढ़े : आलू बोंडा रेसिपी इन हिंदी आलू बोंडा बनाने का विधि



अब यहीं पर हम डालेंगे आरारोट का घोल जिससे आपकी इमली की चटनी गाड़ी बनेगी तो एक कटोरी में एक चम्मच आरारोट लें और उसमें दो चम्मच पानी डालकर के घोल तैयार कर लें और उस घोल को अब हम डाल देंगे इमली की चटनी में और डालते के साथ ही इसको चलाते रहें ताकि गांठ ना बने

लीजिए इमली की चटनी बंद करके तैयार है इसको आप गरमा गरम समोसे ब्रेड पकोड़े या प्याज के पकोड़े आलू के पकोड़े किसी के भी साथ भी परोस सकते हैं आपको कैसी लगी है चटनी की रेसिपी हमें लिखकर की बताइएगा अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारी यूट्यूब चैनल मेरे हाथ के स्वाद को सब्सक्राइब करें धन्यवाद
ये भी पढ़े : Aloo tikki recipe
इमली की चटनी बनाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
आपको इमली की चटनी में कम ही पानी डालना है शुरुआत में अगर कम पड़े तो पानी आप डाल सकती हैं बाद में
इमली के पानी में आरारोट का इस्तेमाल ज्यादा ना करें और जैसी आप आरारोट का घोल डाली उसको चलाते रहें ताकि गांठ ना बने





