
राम राम जी आप सभी का स्वागत है lalajikadhaba.com में आज मैं आप सभी के साथ अपने तरीके से छोले भटूरे बनाने की रेसिपी आज सभी के साथ शेयर करूंगा Chole Bhature का नाम सुनते ही आप सभी को ऐसा लगता है कि बनाने में बहुत ज्यादा समय लगेगा और बनेगा भी नहीं तो आज मैं आप सभी के लिए बहुत ही आसान तरीके से और 20 मिनट में बन जाने वाले Chole Bhature Recipe की रेसिपी ले कर के आ गया हूं तो चलिए बनाना शुरू करते हैं सबसे पहले देख लेते हैं
authentic bhatura recipe Ingredients फूले फूले भटूरे बनाने की सामग्री
- 250 ग्राम मैदा ( 250 grams all purpose flour )
- 50 ग्राम सूजी ( 50 grams semolina )
- एक छोटा चम्मच चीनी ( 1 teaspoon of sugar )
- एक छोटा चम्मच नमक ( 1 teaspoon salt )
- एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर ( 1 teaspoon baking powder )
punjabi chole bhature recipe छोले भटूरे वाले छोले बनाने की आवश्यक सामग्री
- 250 ग्राम छोला
- एक-दो सूखा आमला या एक चम्मच चाय पत्ती ( 1-2 dry Amla or one teaspoon tea leaf )
- आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा ( Half teaspoon baking soda )
- 2 दालचीनी का टुकड़ा ( 2 pieces of cinnamon )
- दो हरी इलायची ( 2 green cardamom )
- एक बड़ी काली इलायची ( 1 large black cardamom )
- दो लॉन्ग ( 2 cloves )
- दो तेजपत्ता ( 2 bay leaves )
- एक छोटा चम्मच मेथी दाना ( 1 teaspoon fenugreek seeds )
- दो बड़े प्याज बारीक कटे हुए ( 2 large onions finely chopped )
ये भी पढ़े : Punjabi Rajma Recipe
amritsari chole recipe छोले के स्पेशल मसाले के लिए मसाले
- 5 से 6 सूखी लाल मिर्च ( 5 to 6 dry red chillies )
- एक चम्मच जीरा ( 1 spoon cumin )
- एक बड़ा चम्मच साबुत धनिया ( 1 tablespoon whole coriander )
- 7 से 8 कली लहसुन (7 to 8 cloves garlic )
- एक टुकड़ा अदरक ( 1 piece ginger )
- हल्दी साबुत तीन टुकड़ा ( Turmeric whole three piece )
- तीन टमाटर ( Three tomatoes )
- Fenugreek seeds ( 1 tsp Fenugreek seeds)
- स्वाद अनुसार नमक ( Salt to taste )
instant bhatura recipe in hindi फूले फूले भटूरे बनाने की सबसे आसान विधि
सबसे पहले एक गहरा बर्तन ले बर्तन में मैदा छान कर ले

अब मैदे में सूजी डालें साथ ही एक चम्मच नमक चीनी और बेकिंग पाउडर इन सभी को भी डालें सभी को डालकर सूखे में अच्छे से मिला ले
ये भी पढ़े : aloo puri recipe


थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर आटे को गून दीजिए भटूरे का आटा ना ही ज्यादा सख्त होगा ना ही ज्यादा नरम 2 से 3 मिनट तक आटे को अच्छी तरीके से गुने

आप चाहे तो भटूरे के आटे के लिए दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन आज मैं आप सभी के साथ बिना दही का इस्तेमाल किए बिना भटूरा बनाकर यह रेसिपी शेयर करने वाला हूं
ये भी पढ़े : Baigan Badi Sabji recipe

लीजिए भटूरे का आटा गुन करके तैयार हैं

अब इस आटे को 30 से 35 मिनट के लिए कम से कम रेस्ट पर रखें रेस्ट पर रखते समय यह ध्यान रखें कि आटे को आप किसी भी ऐसे डब्बे में रखें जिसमें हवा ना जा पाए क्योंकि हवा गई तो आटा कड़क हो जाएगा तो आटे को नरम रखने के लिए मैं इसको सब्जी वाली पन्नी में बांध कर रख देता हूं जब तक आटा रेस्ट पर है हम छोले बनाना शुरू करते हैं

Chole Bhature Recipe in Hindi छोले भटूरे वाले छोले बनाने की नई रेसिपी
ये भी पढ़े : Malai Kofta Curry Recipe
सबसे पहले आप चोरों को रात को ही भिगोकर के रख दीजिए यानी कि पानी में डालकर छोड़ दे सुबह होने पर छोले का पानी निकाल कर फेंक दें और आपके छोले रात भर में फुल कर थोड़े बड़े हो जाएंगे

आप सबसे पहले हम छोटों को उबालने के लिए छोले में क्या-क्या डालेंगे वह देख लेते हैं
छोले उबालने के लिए आप चाहे दो पतीले या कुकर का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप कुकर का इस्तेमाल करेंगे तो छोले को 2 सिटी पकाएं और छोले में डेढ़ ग्लास पानी डालें अगर आप पतीले में बना रहे हो तो यहां पर पानी ज्यादा लगता है और छोले को उबालने में भी समय लगता है
ये भी पढ़े : Raajma Chole ki Mix Sabji


ये भी पढ़े : ढाबे की सोयाबीन चाप की सब्जी

अब बर्तन बर्तन में छोले डालें और आंवला अगर आपके पास आंवला नहीं है तो एक छोटा सा कपड़ा ले और उसके ऊपर एक चम्मच चाय पत्ती डालकर पोटली बना लें और उस पोटली को छोले के बर्तन में डालने ऊपर से आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा इससे आपके छोले बहुत ही नरम और आकार में भी बड़े हो जाते हैं साथ ही खड़े मसाले डालेंगे खड़े मसालों में हम डालेंगे दालचीनी काल इलायची हरी इलायची लौंग और इन सभी को डालकर कुकर में या पतीले में पानी डालने और ढक कर इसे पकने दें दो सिटी के बाद आपका छोला अच्छी तरीके से उबल जाएगा छोले का एक दाना निकाल कर आप देख ले कि छोले पके हैं या नहीं
लीजिए हमारे छोले भी उबल कर तैयार हैं तो चलिए अब छोले का स्पेशल मसाला बना लेते हैं
छोले का स्पेशल मसाला बनाने के लिए आप एक मिक्सी जार ले ले और उस मिक्सी जार में एक चम्मच साबुत धनिया एक छोटा चम्मच जीरा 56 सूखी लाल मिर्च एक टुकड़ा कटा हुआ अदरक आत्मा कली लहसुन और साथ ही टूटा हुआ साबुत हल्दी और ऊपर से डालने टमाटर इन सभी को डालकर अच्छी तरीके से पीस लीजिए और आपका स्पेशल छोला मसाला तैयार हो जाएगा और हां अगर आपके पास साबुत धनिया ना हो तो आप पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं धनिया पाउडर अगर आपके पास साबुत हल्दी हल्दी ना हो तो आप हल्दी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
ये भी पढ़े : Mix Veg Recipe In Hindi


अब हमारी छोले भी उबल गए हैं साथ ही हमारा स्पेशल छोला मसाला भी तैयार है तो चलिए छोला बनाना शुरू करते हैं तो छोले बनाने के लिए आपको चाहिए कढ़ाई कढ़ाई में डाल लीजिए दो चम्मच सरसों का तेल आप चाहे तो कोई भी तेल डाल सकते हैं तेल जैसी गरम हो जाए तेल में डालें आधा छोटा चम्मच मेथी दाना और दो तेजपत्ता
ये भी पढ़े : बैंगन का भरता रेसिपी


जैसे ही तेजपत्ता और मेथी दाना अच्छी तरीके से बन जाए ऊपर से डालने बारीक कटा हुआ प्याज आप चाहे तो प्याज को मसालों के साथ ही पी सकते हैं लेकिन प्याज को अगर आप भूल कर के बनाएंगे तो स्वाद एक अलग तरीके का ही आएगा तो जैसी आपकी प्यास बुझाए पिसे हुए मसाले को डालकर अच्छी तरीके से भूनले


मसालों को अच्छी तरीके से पकने दें जब तक मसालों में से तेल ना निकल जाए तब तक उसे बीच-बीच में चला चला कर पकाते रही और देखिए हमारे मसाले अच्छी तरीके से भून गए हैं और मैं मसाले ने तेल भी छोड़ दिया है

ये भी पढ़े : lauki chana dal ki sabji
उबले हुए छोले को पानी सहित यहां डालें और थोड़े से छोले बचाले
बचाए हुए छोलो को गिलास की मदद से अच्छी तरीके से मसल लें इससे आप की ग्रेवी और भी ज्यादा गाड़ी हो जाएगी
उबले हुए छोले में से आप दालचीनी और खड़े मसाले निकालकर साइड कर सकते हैं अब यहां पर आप मसले हुए छोले भी डाल दीजिए और इसको अच्छी तरीके से मिला ले थोड़ी देर छोड़ो को पकने दें और ऊपर से कसूरी मेथी और स्वाद अनुसार नमक डालकर इसको पकड़ से 5 मिनट धीमी आंच पर




ये भी पढ़े : Gobi Aloo ki sabji

4 से 5 मिनट बाद आकर छोले बंद करके तैयार हो गए हैं आप इस चोले को साइड करें और अब हम चलते हैं भटूरे बनाने
authentic bhatura recipe Bhature banane ki vidhi
Chole Bhature Recipe : भटूरे के आटे को हमने 30 से 40 मिनट रेस्ट पर रख दिया था अब हम पन्नी से आटे को निकालते हैं और लोहिया काट लेते हैं इतने आटे में 8 से 9 भटूरे आसानी से बन कर तैयार हो जाएंगे


और आप कढ़ाई में तेल डालकर तेल को गर्म होने के लिए भी रख दें ताकि जब तक आप एक भटूरा बेले तब तक आप का तेल अच्छी तरीके से गर्म हो जाए तो चलिए सबसे पहले हम एक लोई लेते हैं और उस पर थोड़ा सा सूखा मैदा लगाकर उसको बेलना शुरू करते हैं आप चाहे तो तेल भी लगा सकते हैं लेकिन तेल लगाने से आपका मैदा शुकुड़ना शुरू हो जाता है और बेलने में परेशानी आती है तो आप यहां पर सुखा मैदा लगाएं और आसानी से इस तरीके से भटूरा बनाए तो लीजिए हमारा पहला भटूरा हमने बेल का तैयार कर लिया है

authentic bhatura recipe Bhature banane ka tarika

ये भी पढ़े : Domino’s Style Onion Pizza Recipe
जब तक आप एक भटूरा बनाएंगे और आप का तेल भी अच्छा खासा गरम हो जाएगा तेल को आपको अच्छे से गर्म करना है और गर्म तेल में भटूरे को आराम से एक तरफ से डालें और ऊपर से खर्ची की मदद से थोड़ा थोड़ा तेल डालते जाएं ताकि आपका भटूरा फुल कर तैयार हो जैसे भटूरा एक तरफ से फूल जाए दूसरी तरफ पलट कर भी इस पर तेल डालें और लीजिए आपका भटूरा बनकर तैयार है आप चाहे तो भटूरे को गोलाकार लंबे आकार कैसे भी बना सकते हैं आसान सी ट्रिक से आप भटूरे को फुल आए और सभी को बनाकर खिलाएं तो मैं आखिर में आप सभी को भटूरा और छोले परोस कर देता हूं तो आप भी अपने घर में भटूरे और छोले को सलाद के साथ परोसे और हमें बताएं कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी दोस्तों अगर आप यह रेसिपी वीडियो में देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल लाला जी के ढाबे को सब्सक्राइब करें राम राम जी मिलता हूं नई रेसिपी में

Instant bhatura recipe Bhature banane kaise banate hai


ये भी पढ़े : Aloo tikki recipe
Chole Bhature Recipe in Hindi बाजार जैसे छोले भटूरे कैसे बनाते है
राम राम जी दोस्तों भटूरा और छोले बनाते समय इन बातों का खास ध्यान रखें
- भटूरे का आटा ज्यादा सख्त ना गुने और आटे को कम से कम 30 से 40 मिनट रेस्ट पर जरूर रखें और ऐसे डब्बे में रखें जिसमें हवा ना जाए
- भटूरे को बेलते समय सूखा आटा ही लगाएं ताकि आपको मिलने में आसानी हो
- भटूरे का तेल अच्छा खास गर्म होना चाहिए और ऊपर से कर्ची की मदद से आते ही डालें ताकि आपका हर एक भटूरा फुला बनी
- भटूरे की लोई काटने के बाद आप लो ई को ढक करके रखें ताकि उसमें हवा ना लगे
- छोले बनाते समय आप यह ध्यान रखें कि आपका छोला अच्छी तरीके से उबला हो और आप चाहे तो खड़े मसाले भी निकाल सकते हैं
- आप चाहे तो आमचूर पाउडर भी डाल सकते हैं