
राम राम जी आप सभी का स्वागत है lalajikadhaba.com में और आज में और सभी के साथ ब्रेड बॉल्स के पकोड़े की रेसिपी ले कर के आ गया हूं ब्रेड और आलू से यह मजेदार नाश्ता आप बनाकर के सभी को खिला सकते हैं अपने घरों में और बच्चों को तो बहुत ज्यादा पसंद आता है तो चलिए शुरू करते हैं आज की रेसिपी अगर आपको पसंद आया यह पोस्ट इस पोस्ट को शेयर कीजिए और अपने दोस्तों में भी और अगर आप इसकी वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे YouTube channel लाला जी विलेज फूड पर आप देख सकते हैं
Bread Ball Pakora Recipe – ब्रेड और आलू का नाश्ता बनाने की आवश्यक सामग्री
- एक पैकेट ब्रेड
- 300 ग्राम आलू
- एक छोटा चम्मच मेथी दाना
- एक चम्मच धनिया साबुत
- 5 से 6 लाल मिर्च
- दो से तीन तेजपत्ता
- एक बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
- एक चम्मच धनिया पाउडर
- एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- आधा छोटा चम्मच जीरा पाउडर
- आधा छोटा चम्मच गरम मसाला
- एक कटोरी हरा धनिया
- स्वादानुसार नमक
Bread Ball Pakora Recipe – ब्रेड और आलू से बनाए बच्चों के लिए यह जबरदस्त नाश्ता
ये भी पढ़े : Bread Pakoda Recipe In Hindi
सबसे पहले हम आलू का मसाला बनाएंगे तो मसाला बनाने के लिए आलू को उबाल लें
आलू को उबालने के बाद उसका छिलका निकालने और आलू को हाथों से दरदरा तोड़ ले
अब कढ़ाई ले कढ़ाई में डाले तेल और तेल को गर्म हो जाने दे

तेल गुनगुना गर्म हो गया है तो यहां पर हम डाल लेंगे तड़का तड़के में जाएगा मेथी धनिया लाल मिर्च और तेजपत्ता और तड़के को अच्छी तरीके से भून ले

अभी यहीं पर हम डाल देंगे अदरक लहसुन का पेस्ट

डालकर अच्छी तरीके से तड़के के साथ भून ले अब यहीं पर हम डाल लेंगे उबले हुए आलू

1 से 2 मिनट आलू को अच्छी तरीके से पका ले और फिर ऊपर से डालेंगे हम धनिया पाउडर मिर्ची पाउडर हल्दी पाउडर जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर साथियों पर से डालेंगे नमक और इन सभी को अच्छी तरीके से मिला लेंगे आपस में

ऊपर से हम डाल देंगे गरम मसाला और हरा धनिया और डाल करके अच्छी तरीके से पका लें और लीजिए आपका आलू का मसाला तैयार है

ये भी पढ़े : Samosa Recipe In Hindi
अब हम चलते हैं ब्रेड बॉल्स बनाने उसके लिए आप लीजिए ब्रेड और बेड पर लगाएं पानी वह भी थोड़ा सा और हाथों से दबाए
आलू के मसाले का एक बॉल बनाएं और ब्रेड के ऊपर रखें और ब्रेड की मदद से पूरा ढक लें और अच्छी तरीके से दबा कर के बॉल बना ले

इसी तरीके से ब्रेड के सारे बॉस बना करके तैयार कर ले

बॉल को करारे होने तक पकाएं और जैसे ही बॉल करारे हो जाए उनको निकाल कर प्लेट में रखते जाए
ये भी पढ़े : Crsipy Onion Pakora Recipe


ये भी पढ़े : आलू बोंडा रेसिपी

सारे ब्रेड बॉल्स को हम ऐसे ही बना करके तैयार कर लेंगे देख सकते हैं कितने करारे बने हैं और यह बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं आप इसको टमाटो सॉस या हरे धनिए की चटनी के साथ सभी को पढ़ो सकते हैं हमें लिख करके बताइएगा कि आपको यह नाश्ते की रेसिपी कैसी लगी और अगर आप इसकी वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल लालाजी विलेज छोटका सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद राम राम जी
ये भी पढ़े : Tawa Pizza Recipe
Bread Ball Pakora Recipe – ब्रेड बॉल्स बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- आप आलू के जगह पनीर या चिकन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- आप शिमला में गाजर मटर इन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- जब आप ब्रेड को भी हो रहे हो पानी से तो ज्यादा ना भी कोई थोड़ा-थोड़ा भिगोए ताकि को आकार देने में आसानी हो
