
राम राम जी आप सभी का स्वागत है lalajikadhaba.com में आज मैं आप सभी को गुजरात की बहुत ही प्रसिद्ध ढोकले की रेसिपी आप सभी के साथ साझा करने वाला हूं आज का ढोकला हम कढ़ाई में बनाएंगे और इस ढोकले को बनाने के लिए सिर्फ आपको तीन सामान की जरूरत है सूजी और बेसन से बनाएंगे हम आज का यह गुजराती ढोकला अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए तो इसे घर पर जरूर बनाएंगे चलिए शुरू करते हैं
ये भी पढ़े : Gulab Jamun Recipe in hindi
besan sooji dhokla recipe in hindi – कढ़ाई में गुजराती स्टाइल ढोकला बनाने की आवश्यक सामग्री
- 100 ग्राम बेसन
- 100 ग्राम बारीक सूजी
- 100 ग्राम दही
- एक छोटा चम्मच नमक
- छोटा चम्मच चीनी
- एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग पाउडर
besan sooji dhokla recipe in hindi ढोकले का तड़का बनाने की आवश्यक सामग्री
- आधा छोटा चममच जीरा
- 1 छोटा चम्मच राई या सरसों
- चार-पांच हरी मिर्च बीच से कटी हुई
- पांच से छे कड़ी पत्ता
- एक बड़ा चम्मच चीनी
- एक बड़ा कप पानी
- चुटकी भर नमक
Besan Sooji Dhokla Banane Ki Vidhi गुजराती स्टाइल ढोकला कढ़ाई में बनाने की नई विधि
ये भी पढ़े : 3 Mango Recipe

ढोकला बनाने के लिए एक बड़ी कटोरी में उस बड़ी कटोरी में बेसन डाले सूजी डालें साथ ही दही नमक और चीनी अगर आपके पास दही ना हो तो आप एक बड़ा नींबू का रस यहां पर डालने बीज निकालकर इन सभी चीजों को डाल करके अच्छी तरीके से चम्मच से चला ले



ये भी पढ़े : khaman dhokla recipe in hindi
ऊपर से थोड़ा पानी डालें साथ ही आधा छोटा चम्मच हल्दी इनको डालकर इस तरीके का घोल बना लें

ढोकले का गोल बन करके तैयार है घोल को 30 मिनट के लिए छोड़ दे 30 मिनट बाद आप की सुजी और भी अच्छी तरीके से फूल जाएगी

जरूरत पड़ने पर आप ऊपर से थोड़ा सा पानी और भी डाल सकते हैं बस इतना ध्यान रखें कि ढोकले का गोल सादा पतला ना हो नहीं ज्यादा गाढ़ा हो
besan sooji dhokla recipe 30 मिनट बाद आप का घोल कुछ इस तरीके से दिखने लगेगा ढोकले का अब यहां पर हमें डालना है 1 बड़े चम्मच बेकिंग पाउडर इससे आपके ढोकले में स्पंजी ऐसा आएगा आपका ढोकला बहुत ही ज्यादा नरम बनेगा तो यहां पर आप बड़ा चम्मच बेकिंग पाउडर डालें और उसको अच्छी तरीके से मिला लें अब एक कटोरी ले ले उसमें थोड़ा-सा घी डालकर उसको अच्छी तरीके से करें और ऊपर से थोड़ा सा बेसन भी डालें ताकि ढोकला चुपके ना
ये भी पढ़े : aate ke gulab jamun




अब आप ढोकले को 10 मिनट बिल्कुल धीमी आंच पर पकने दें 10 मिनट बाद ढक्कन हटा करके देखें आप का ढोकला पहले से ज्यादा फुल कर तैयार होगा आपको कैसे पता चलेगा कि आप का ढोकला बंद करके तैयार है आप टूथपिक या चौमिन वाले चम्मच या किसी भी डंडी को ढोकले के एक साइड डाल करके देखें अगर ढोकला चिपक जाता है डंडी पर चम्मच पर गया चाकू पर तो आप समझ जाएं कि ढोकले को अभी एक 2 मिनट और पकाना है अगर नहीं चिपकता है तो गैस बंद कर ले और ढोकले को निकालकर के साइड में रख लें


अब यहां पर हमारा ढोकला बंन करके तैयार है तो अब हम ढोकले के ऊपर डालेंगे तड़का तो चलिए तड़का बनाना शुरू करते हैं
तड़के के लिए आप तड़का पैन या कढ़ाई ले ले तड़के में डाले एक चम्मच तेल तेल में डालने आधा छोटा चम्मच जीरा एक छोटा चम्मच राई डाले और इसे चटकने दें

चटकने के बाद आप गैस बंद कर ले और कड़ी पत्ता और 34 हरी मिर्च को बीच से फाड़ कर डाल दें अब यहां पर आप डाले आधा कप पानी और एक बड़ा चम्मच चीनी यह चीनी आप थोड़ा सा और भी ले सकते हैं हम डाल लेंगे थोड़ा सा हल्दी या आप खाने वाला रंग भी डाल सकते हैं और डालकर अच्छी तरीके से मिला लीजिए और यह आपका यह ढोकले का तड़का बंन करके तैयार है
ये भी पढ़े : Cupcake Recipe in Hindi Without Oven
अब हम ढोकले को चाकू की मदद से निकाल लेंगे चाकू को एक बार किनारों पर लगाएं और ढोकले को निकाले प्लेट में इसे आप अपने मन पसंदीदा आकार मैं काट ले मैं यहां पर इसको इस तरीके से डब्बो के आकार में काट रहा हूं



besan sooji dhokla recipe

आप अपने पसंदीदा आकार में काट सकते हैं अब चासनी को ऊपर से चम्मच की मदद से डाले चारों तरफ
कुछ देर ढोकले को चासनी में ही रहने दे 5 से 7 मिनट बाद सभी को ढोकला आप पर हो सकते हैं तो कैसी लगी आपको यह गुजराती शायरी ढोकला कढ़ाई में बनाने की रेसिपी हमें जरूर करके बताइएगा अगर आप इस पोस्ट को वीडियो में देखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल लाला जी के ढाबा को सब्सक्राइब कर ले धन्यवाद राम राम
ये भी पढ़े : 10 मिनट जलेबी रेसिपी

Besan Sooji Dhokla Recipe ढोकला बनाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
- ढोकले को आप चाहे तो कढ़ाई या कुकर में बना सकते हैं
- ढोकले के घोल को आप ज्यादा मोटा या पतला ना करें
- बेकिंग पाउडर की जगह इनो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ईनो आप बिना फ्लेवर वाला ले या नींबू फ्लेवर वाला ले
- क्या ढोकले की चासनी को आप पतला ही रखें साथ देर ना पकाएं सिर्फ चीनी को गलने दें और उसके बाद गैस बंद कर ले





